Monday, July 14, 2008

यह है हमारी शिवपुरी के नालो का हाल इन की गहराई इतनी कम है की थोड़ा ही पानी बरसता है तो पानी में उफान आ जाता है अगर इनको गहरा कर दिया जाए तो पानी कॉलोनियों में नही भरेगा और हमारे शिवपुरी में बाड़ की स्तिथि पैदा नही होगी यही तो वह कारन है जिससे हम सभी परेशान है




यह है हमारी शिवपुरी का प्राइवेट बस स्टैंड जोह थोड़ा ही पानी बरसते ही फुल हो जाता है इसके लिए सरकार को कुछ करना चाहिए कुछ तो सोचना ही होगा हमे भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा की हम नाले में कचरा न फ़ेके जिससे की बाड़ की समस्या उत्पन्न्य हो रही है | मेरा आप सभी शिवपुरी वासियों से अनुरोध है की कचरे को कचरे के डिब्बे में डाले यहाँ वहा न फेके |

ये है हमारे नाले की गहराई जिसमे २ घंटे के पानी में ही बाड़ आ जाती है मतलब की पानी पुल के ऊपर से वाहने लगता है जिससे निकलने में काफी परेशानी होती है |
सरकार को इस विषय पे ध्यान देना चाहिए नही तो कभी भी परेशानी आ सकती है|

No comments: